देहरादून । (Shah Times) उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार को यूथ 20 कंसल्टेंसी के कार्यक्रम में संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कहा कि मोटापा भारत और दुनियाभर में एक गंभीर समस्या बन गया है।
एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉक्टर) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में विश्व मोटापा दिवस का एंडोक्रिनोलॉजी विभाग द्वारा आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में संस्थान के विशेषज्ञ ने कहा कि मोटापे के कारण मधुमेह मेलेटस, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, फैटी लिवर और कुछ कैंसर जैसे मामले बढ़ रहे है।
कार्यक्रम का उद्घाटन डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर (डॉ.) जया चतुर्वेदी ने किया। उन्होंने कहा कि मोटापा कम करने के उपायों को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा जीवनशैली संबंधी विकार वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लिए एक गंभीर खतरा है। उन्होंने समस्या से निपटने की दिशा में की गई इस पहल तथा इस तरह के रोगी जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना की।
Leave a Reply