रोडवेज बस ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी थी टक्कर, ईटों से भरी थी ट्रैक्टर ट्राली
बिलारी। ( Shah Times) क्षेत्र के गांव हाथीपुर में हुए हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली में दबे लोगों को निकालने के लिए एसपी देहात ने मोर्चा संभाल लिया। वह बिलारी में पैदल मार्च करके वापस मुरादाबाद लौट रहे थे। इसी बीच खंदी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी हुई देखी। जिसके बाद एसपी देहात में ट्रैक्टर पर सवार लोगों को निकालने के लिए मोर्चा संभाल लिया। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ।
एक्सीडेन्ट में ट्रेक्टर के नीचे फंसे 02 घायलों को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण @moradabadpolice श्री सन्दीप कुमार मीणा द्वारा हमराही पुलिस कर्मियों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।#UPPolice pic.twitter.com/aZ2OcoIkNi
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) March 5, 2023
बिलारी के गांव थावंला के रहने वाले इंतखाब व सलमान ट्रैक्टर ट्राली में ईटें भरकर दढ़ियाल में ले जा रहे थे। हाथीपुर गांव पहुंचने के बाद रोडवेज बस ने ओवरटेक करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई। इधर बिलारी में होली को लेकर गश्त लगा कर एसपी देहात संदीप कुमार मीणा की गाड़ी गुजरी तो उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली पलटी हुई देखी।
लिहाजा एसपी देहात तुरंत ही गाड़ी से उतरे और पुलिस बल के साथ खुद ही घायलों को निकालने के लिए मोर्चा संभाल लिया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ों की डालियों को हटाते हुए घायल इंतखाब व सलमान को ट्रैक्टर ट्राली के नीचे से निकाला। इसके अलावा बिलारी पुलिस बल को भी सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में घायलों को इलाज के लिए लाइफ लाइन हॉस्पिटल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया।
~ वारिस पाशा
Leave a Reply