लखनऊ, (Shah Times) । उमेश पाल मर्डर केस में मुलजिम माफिया अतीक. अहमद के बेटे असद की तलाश में प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम नेपाल पहुच गई है सूत्रों के मुताबिक असद नेपाल में छुपा हुआ है इसलिए यूपी एसटीएफ की टीमें उसकी तलाश में नेपाल ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं।
काबिले जिक्र है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चौबीस फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देने वाले माफिया अतीक अहमद के शूटर्स की तलाश में जुटी हैं. हालांकि, अभी तक उन तक पहुंच नहीं पाई हैं. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का बेटा असद बहराइच के रास्ते नेपाल चला गया है. इसके साथ ही पुलिस की टीमें असद की तलाश में कई जगह छापेमारी कर रही है।
कांग्रेस मेरी कब्र खोदने के ख़्वाब देखने में मसरूफ़
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ शूटर अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम का ऐलान कर रखा है. उमेश पाल मर्डर केस को अंजाम देने वालों में अब तक असद की कार का ड्राइवर अरबाज और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका उमेश पाल मर्डर केस की प्लानिंग में शामिल सदाकत गिरफ्तार भी हो चुका है।
हालांकि, अभी तक अहम शूटर माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें छापेमारी और तलाश में लगी हैं।
Leave a Reply