
पुलिस के मुताबिक साल 2022 में एनआइए की टीम ने रजी हैदर जैदी कोे इंडिया पाकिस्तान बार्डर से पकड़ा था,210 किलो हीरोइन बरामद दी थी
मुजफ्फरनगर । इंडिया पाकिस्तान बार्डर (india pakistan border) के अटारी (Attari) से पकड़े गए ड्रग्स माफिया (Drugs Mafia) रजी हैदर जैदी (Razi Haider Zaidi) निवासी किदवई नगर खालापार (Kidwai Nagar Khalapar) की एनआइए ने लाखों की संपत्ति सील की है। दिल्ली से आई एनआईए टीम ने नगर कोतवाली पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की। एनआईए की टीम से तहसील के कर्माचारियों की मदद से ड्रग्स माफिया के घर के बाहर संपत्ति जब्त करने का बोर्ड भी लगा दिया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
एनआईए की टीम ने नगर कोतवाली में आमद दर्ज कराई और वहां से किदवई नगर खालापार स्थित हैदर जैदी के घर पहुंची और उसके संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान एनआइए की टीम के साथ तहसील के कर्माचरी भी साथ थे।
पुलिस के मुताबिक साल 2022 में एनआईए की टीम ने रजी हैदर जैदी कोे इंडिया पाकिस्तान बार्डर से पकड़ा था। इसके बाद एनआइए की टीम ने हैदर जैदी के निशानदेही पर उसके घर किदवई नगर खालापार में दबिश दी थी लेकिन घर से एनआइए की ड्रग्स नहीं मिली थी। इसके बाद एनआइए की टीम ने हैदर जैदी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पड़ोसी के घर से 210 किलो हीरोइन बरामद की थी, जो मुजफ्फरनगर जिले की सबसे बड़ी बरामदगी बताई गई थी। जांच के दौरान पुलिस का पता चला कि वाल पेंटर रजी हैदर जैदी कुछ ही सालों में दिल्ली जाकर करोड़पति बन गया था।