पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के बाद सभी लोग तिरैया गांव से पथर्रा लौट रहे थे इस दौरान उनके वाहन को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही नौ लोगों की मौत हो गई बेमेतरा
बेमेतरा (Shah Times)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो वाहनों की भीषण टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई एवं 23 से अधिक लोग घायल हो गए है। मरने वालों में पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया पेट्रोल पंप के नजदीक रविवार को देर रात करीब ढाई बजे हुआ। पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के बाद सभी लोग तिरैया गांव से पथर्रा लौट रहे थे।
इस दौरान उनके वाहन को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही नौ लोगों की मौत हो गई। तुरंत ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का काम शुरू करते हुए घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। घायलों में से कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।बेमेतरा के जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे।पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग पथर्रा गांव के निवासी थे। मृतकों की पहचान भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अगनिया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6) और ट्विंकल निषाद (6) के रूप में हुई है। एक की पहचान होना बाकी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने बेमेतरा जिले के कठिया गांव में रविवार देर रात सड़क हादसे में मृतकों के प्रति गहन दुख जताया है।श्री साय ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा , “बेमेतरा सिमगा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में पथर्रा गांव के नौ लोगों की मौत और 23 अन्य के घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”उन्होंने आगे कहा कि घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिये गये हैं।गौरतलब है कि बेमेतरा जिले के कठिया गांव में पेट्रोल पंप के समीप करीब 02.30 बजे एक वाहन को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में वाहन में सवार नौ लोगों की मौत हो गयी और 23 लोग घायल हुए हैं।