निशा दुबे ने खत्म की भोजपुरी फिल्म यारियां की शूटिंग

निशा दुबे ने खत्म की भोजपुरी फिल्म यारियां की शूटिंग
निशा दुबे ने खत्म की भोजपुरी फिल्म यारियां की शूटिंग

वो साल 2010 का आगाज़ था जब भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) जगत के उस प्रचंड वेग में एक नई और कम उम्र की लड़की नई नई भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri film industry) में आई थी, उस लड़की ने इसके पहले कई बड़े सुपरहिट वीडियो एलबम में अपने नृत्य कौशल और अपनी मधुर आवाज की खनक से तहलका मचाने के बाद इस फ़िल्म इंडस्ट्री (Film industry) का रुख किया था और पहली ही फिल्म में इस लड़की को भविष्य की एक अभिनेत्री के रूप में लोग चिन्हित करना शुरू कर दिए थे ।

यह लड़की कोई और नहीं बल्कि आज के दौर के भोजपुरी फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री निशा दुबे हैं । निशा दुबे आज भोजपुरी फ़िल्म (Bhojpuri Film) जगत और संगीत जगत में किसी परिचय की मोहताज नहीं रही । वे लगातार एक से बढ़कर एक फिल्में कर रही हैं और लगातार अपने गीत संगीत के साथ साथ निखरते हुए अभिनय से भी लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं ।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

निशा दुबे (Nisha Dubey) ने हाल फिलहाल में फिल्म यारियां की शूटिंग पूरी किया है । इस फिल्म में निशा दुबे (Nisha Dubey) के साथ अभिनेता आदित्य ओझा ने मुख्य भूमिका निभाई है । फिल्म की शूटिंग मुम्बई में विगत दिनों खत्म हुई है और अब यह फ़िल्म पोस्ट प्रोडक्शन के लिए ले जाई गई है । फिल्म यारियां में निशा दुबे का एक बेहद ही अलग अंदाज़ के साथ काफी सशक्त भूमिका है जिसमें इन्होंने खुद ही कुछ अपने अभिनय को लेकर एक्सपेरिमेंट किया हुआ है । इस एक्सपेरिमेंट को लेकर निशा दुबे का कहना है कि जल्द ही आपलोग मेरे एक नए अवतार से रूबरू होंगे और यह फ़िल्म सबका भरपूर मनोरंजन करेगी ।

राम एंटरटेनमेंट (Ram Entertainment) बैनर के तले बनी फिल्म यारियां के निर्माता राम वी प्रजापति हैं वहीं इस फ़िल्म का निर्देशन किया है चंदन सिंह ने । फिल्म में निशा दुबे (Nisha Dubey) और आदित्य ओझा (Aditya Ojha) के साथ साथी कलाकारों में राम प्रजापति (Ram Prajapati), प्रतीक्षा उपाध्याय (Pratiksha Upadhyay), मनोज द्विवेदी (Manoj Dwivedi), रमेश द्विवेदी (Ramesh Dwivedi), गुलशन पांडेय (Gulshan Pandey), शकीला मजीद (Shakeela Majeed), आशीष तिवारी (Ashish Tiwari), नेहा सिंह (Neha Singh), अनु मौर्या (Anu Maurya), साहेब लालधारी आदि हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here