
नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने बिहार सरकार के वर्ष 2024 के कैलेंडर से हिन्दुओं के अनेक त्योहारों के अवकाश समाप्त कर ईद, बकरीद और मोहर्रम की छुट्टियों को बढ़ाने के फैसले की मंगलवार को कड़ी निंदा की और कहा कि नीतीश कुमार सरकार पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के गजवा-ए-हिंद के एजेंडे पर चलने लगी है।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने यहाँ एक बयान में कहा कि बिहार सरकार का एक और हिंदू द्रोही एजेंडा सामने आ गया है।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के वर्ष 2024 के कलेंडर से शिवरात्रि, रामनवमी, श्रावणी सोमवार, 30 तिउतिया, कृष्ण जन्माष्टमी, अनंत चतुर्दशी, भैया दूज, गोवर्धन पूजा और गुरु नानक जयंती के साथ कार्तिक पूर्णिमा जैसे मुख्य और पवित्र भारतीय अवकाशों को समाप्त करके ईद, बकरीद और मोहर्रम की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इसकी निंदा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि ऐसा फैसला करके क्या बिहार सरकार पीएफआई के गजवा-ए-हिंद के सपनों को साकार करने करने जा रही है ? क्या हिंदू दोयम दर्जे का नागरिक है?
विहिप प्रवक्ता ने कहा कि हिंदू समाज इसे कदापि स्वीकार नहीं करेगा। नीतीश कुमार सरकार को इस फैसले को अविलंब वापस लेना चाहिए।
Vishwa Hindu Parishad , VHP ,Bihar government,Eid, Bakrid , Moharram , Nitish Kumar government is a part of the Popular Front of India,PFI, Ghazwa-e-Hind,Shah Times,