Shah Times

नोएडा वासियों ने जश्न मनाकर किया नए साल का स्वागत - Shah Times

नोएडा वासियों ने जश्न मनाकर किया नए साल का स्वागत

नोएडा। नोएडा (Noida) में लोगों ने जश्न मनाकर नए साल का स्वागत किया। शहर के मॉल (Mall), रेस्तरां (Restaurant) और बाजारों समेत सेक्टरों और सोसायटियों में नए साल के जश्न को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिली और हर तरफ रौनक छाई रही। युवाओं ने 12 बजते ही एक-दूसरे को बधाई देते हुए 2024 का स्वागत किया। धारा 144 लागू होने की वजह से लोग सतर्क भी नजर आए। व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें वहीं सेक्टरों, सोसायटियों में लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया। एसकेए ग्रीन आर्क सोसायटी (SKA Green Arch Society), एसकेए मेट्रोविले (SKA Metroville) और एस के ए ओरायन सोसायटी (SKA Orion Society) में लोगों ने जमकर मस्ती की। पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे सोसायटी (Paramount Golf Foreste Society), सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसायटी (Sikka Karmic Greens Society) में लोगों ने नए साल का जश्न मनाकर स्वागत किया। सभी ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी। वहीं प्रमुख मॉल सेक्टर-18 (Mall Sector-18) स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall of India), स्पेक्ट्रम मेट्रो (spectrum metro), गौड़ सिटी मॉल (Gaur City Mall) आदि में नए साल के अवसर पर रंगारंग सजावट की गई। साथ ही डीजे नाइट व स्पेशल शो के इंतजाम हुए। नोएडा के ज्यादातर मॉल में खासी भीड़ रही। मॉल में सेल्फी लेते व रील्स बनाते युवाओं का हुजूम नजर आया। #ShahTimes

error: Content is protected !!
× Click to WhatsApp