
Nuh Violence
Nuh वायलेंस के पीछे क्या है वजह ?
Report by- Anuradha Singh
Nuh Violence: नूंह (Nuh) में ब्रजमंडल 84 कोस शोभायात्रा के दौरान भयानक हिंसा हुई और हिंसा के बाद नूंह(Nuh) में धारा 144 लागू की गई जिसके चलते इंटरनेट(Internet) सेवा बुधवार तक बंद कर दी गई है, मगर क्या आपको पता है की इस हिंसक मामले के पीछे की वजह क्या है.इस हिंसक मामले की वजह दोहरे हत्याकांड(Murder) के आरोपी द्वारा सोशल मीडिया(social media) पर एक पोस्ट किया जाना बताया जा रहा है.
क्या है पोस्ट और कौन है वो आरोपी ?
बताया जा रहा है की इस पूरे विवाद में मोनू मानेसर का नाम सामने आया है, 28 साल का मोनू मानेसर का असली नाम मोहित यादव है वह गुरुग्राम के मानेसर का रहने वाला है और बजरंग दल से जुड़ा हुआ है, जिसमें वह गौ रक्षक के तौर पर कार्य करता है.
कुछ माह पहले एक खबर आई थी की राजस्थान(Rajasthan) के भरतपुर निवासी जुनैद-नासिर का शव भिवानी में जली हुई कार में मिला था इस हत्याकांड का आरोपी और कोई नहीं मोनू मानेसर है जिसके सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करने के बाद ही यह भयानक हिंसा हुई दरसल मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया था जिसमें उसने लिखा था कि वह इस यात्रा में शामिल होगा साथ ही उसने अपील की थी बड़ी मात्रा में लोग इस यात्रा में शामिल हो.
इस पोस्ट के बाद ही इस बयान की प्रतिक्रिया में दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका जमकर विरोध जताया और कहा मोनू मानेसर इसका परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई. आपको बताते चले की
मोनू मानेसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है उसके फेसबुक(Facebook) पर लगभग 83000 और यूट्यूब(Youtube) पर दो लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गौ रक्षा से जुड़े कई वीडियो डालता रहता है.