पुलिस हिंसा में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है. लगातार अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है
चंडीगढ़ । हरियाणा (Haryana) के नूंह और मेवात (Nuh-Mewat) इलाके में ब्रजमंडल यात्रा (Brajmandal Yatra) में हिंसा के बाद अलग-अलग इलाकों में की जा रही तोड़फोड़ कार्रवाई पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) में स्वत संज्ञान लेते हुए नूंह और मेवात (Nuh-Mewat) में हुई हिंसा को लेकर जारी बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है ।
हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने हाईकोर्ट (High Court)के आदेश के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोक दिया है। दरअसल सरकार की तरफ से नूंह में लगातार हिंसा में शामिल आरोपियों के निर्माण और दुकानों को गिराया जा रहा था , नूंह में अब तक 37 जगहों पर 57.5 एकड़ जमीन से अवैध निर्माण हटा दिए गए हैं. नूंह में अब तक 162 स्थाई और 591 अस्थाई निर्माण गिराए जा चुके हैं।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
नूंह और मेवात (Nuh-Mewat) इलाके में फिलहाल हालात सामान्य हैं। गत 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद कोई घटना अभी तक समाने नहीं आई है। जिले भर में सरपंच सहित दोनों समुदाय के साथ बैठक रविवार को कई बैठक की गई हैं बैठक में कहा कि 84 कोस की परिक्रमा भाईचारे की मिसाल है। लोग आपसी मनमुटाव को दूर करें और आपस में बैठकर इसका समाधान निकालें। आरोपियों को पुलिस के हवाले करें और भविष्य में भाईचारा कायम रहे।
पुलिस हिंसा नूंह और मेवात इलाके में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है. लगातार अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. अब तक 56 FIR दर्ज की गई हैं. 147 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से 8 लोगों को पड़ोसी राजस्थान के भरतपुर-अलवर से गिरफ्तार किया गया है।