
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ
वारिस पाशा
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एबीएसए को सौंपा
बिलारी। सरकार द्वारा जारी किए गए नए आदेशों के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ (UP Junior High School Teachers Association) के पदाधिकारियों ने नगर के बीआरसी केंद्र पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि सरकार ने नए नियम के तहत निजी मोबाइल, निजी सिम निजी नंबर आदि से सवेरे के वक्त उपस्थिति ऑनलाइन देने के निर्देश दिए गए। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि यह निजता का उल्लंघन है, महिला शिक्षकों के फोटो आदि की सुरक्षा का सवाल है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इसके अलावा 14 वर्ष तक के बालकों के फोटो भेजना बाल अधिकार अधिनियम (Child Rights Act) का उल्लंघन होगा। इसके साथ ही कहा कि किसी कारण से यदि किसी वाहन में खराबी हो या किसी कारण से देर हो जाए तो उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। लिहाजा ऐसे आदेशों को जारी करने से पहले सरकार को सोचना होगा।
इसके अलावा जनपदों में स्थानांतरण की मांग भी उठाई, 2015 से शिक्षकों की पदोन्नति न होने का भी मुद्दा उठाया गया। कैशलेस चिकित्सा सुविधा, शिक्षामित्र के मानदेय की समस्या भी उठाते हुए ज्ञापन दिया गया। वहीं मांग उठाई गई के मनमाने आदेशों की वजह से शिक्षक बुरी तरह से परेशान होंगे। लिहाजा ऐसे आदेशों को वापस लिया जाए। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष डॉ वीरपाल यादव, ब्लॉक मंत्री राजेंद्र प्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष अरुणांचला आदि सहित भारी तादाद में शिक्षक आदि मौजूद रहे।