
मुरादनगर,( साजिद मंसूरी) । अभी हाल ही में शाह टाइम्स समाचार पत्र के द्वारा विद्युत विभाग के शीर्ष प्रबंधन को रावली रोड स्थित 400 केवी उपकेंद्र खंड-प्रथम पर हुए भ्रष्टाचार, जिसका भंडाफोड़ शाह टाइम्स के प्रतिनिधी साजिद मंसूरी ने ऑपरेशन दीमक के द्वारा किया था।
उसकी प्रतिक्रिया के लिए
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन केचेयरमैन आशीष गोयल (आईएएस) से फ़ोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ये मामला मेरे संज्ञान में है वह इसको देखेंगे।
वहीं निदेशक(परिचालन) पियूष गर्ग ने कहा कि अधीक्षण अभियंता जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित कर जांच की जा रही है जो अपनी रिपोर्ट जल्द ही पेश करेगी। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि यह मामला चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के संज्ञान में भी है। आशा है तत्पश्चात दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस प्रकरण में छपी हमारी खबर के अनुसार अधिशासी अभियंता की शीर्ष कुछ अधिकारियों से अपने संबंध होने की और इस बदौलत शीर्ष प्रबंधन का डर न होने की बात सामने आई थी।
अब यह देखने वाली बात है कि आखिर विभाग ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को क्या सजा देता है। क्या वे अपने तथाकथित रसूख का इस्तेमाल कर बच जाएंगे?किया भ्रष्टाचार में लिफ्ट अधिकारी अथवा कर्मचारी जनता की सेवा के नाम पर अपनी जेबे भरने के गुनाह की सजा पाएंगे।
इन खबरों से हमेशा की तरह आपको ‘शाह टाईम्स’ अवगत कराता रहेगा ।
Shah Times newspaper management of Electricity Department 400 KV Substation Block-I ,Muradnagar,Rawali Road,