आज पीएम ने सोनामर्ग टनल का उद्घाटन किया है। ऐसे में आज पीएम मोदी की जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने मोदी की जमकर तारीफ की है। वो भी ऐसे समय में जब कांग्रेस और एनसी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है।
श्रीनगर (Shah Times): आज पीएम ने सोनामर्ग टनल का उद्घाटन किया है। ऐसे में आज पीएम मोदी की जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने मोदी की जमकर तारीफ की है। वो भी ऐसे समय में जब कांग्रेस और एनसी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है। हालांकि उमर कैबिनेट में कांग्रेस को कोई जगह नहीं मिली है। ऐसे में अब एक दम से तारीफ तो कहीं ना कहीं कयास लगाये जा रहे हैं कि कहीं उमर की नजदीकी मोदी यानि केंद्र सरकार से बढ़ रही है क्या ?
यह बोले उमर
उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आगे कहा, “हम मुल्क का सौदा करने के लिए तैयार नहीं थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां मौजूद होना इस बात की गवाही है कि वो लोग जो इस मुल्क की बेहतरी नहीं चाहते, वो कभी कामयाब नहीं हो सकते उन्हें हम हमेशा हराकर वापस भेजेंगे. जम्मू कश्मीर के लोग आज इस बात से मुतमइन हैं कि इस टनल का शुभारंभ आपके हाथों हुआ.”
सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में बोले पीएम
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री साहब, आज इस सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि जो लोग इन हमलों को अंजाम देते हैं, जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, जो लोग जम्मू-कश्मीर में शांति और प्रगति नहीं देखना चाहते हैं, वे कभी सफल नहीं हो सकते. उन्हें यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा. हम उन्हें हमेशा हराएंगे और यहां से वापस भेजेंगे.”
आप अपना तीसरा वादा पूरा करेंगे- उमर अब्दुल्ला
अब्दुल्ला ने कहा, “इस टनल का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. साल के 12 महीने यहां टूरिज्म होगा. आपने तीन अहम बातें की थी, दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी मिटाने में आप लगे हैं. 15 दिन के अंदर जम्मू कश्मीर में आपने दो प्रोजेक्ट दिए. ऐसे फैसलों से न सिर्फ दिल की दूरी बल्कि दिल्ली की दूरी भी कम होती है.”