OMG 2 के नए गाने ‘हर-हर महादेव’ में अक्षय शिव तांडव करते आए नजर

ओह माय गॉड 2 का पहला गाना ऊंची ऊंची वादी हाल ही में रिलीज किया गया था

OMG2 का दूसरा गाना हर हर महादेव रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म ओह माय गॉड 2 (OMG2 ) का दूसरा गाना ‘हर-हर महादेव’ (Har Har Mahadev) रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ‘ओह माय गॉड’ के सीक्वल ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG2 ) में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी मुख्य किरदार में हैं। ओह माय गॉड 2 का पहला गाना ऊंची ऊंची वादी हाल ही में रिलीज किया गया था जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया । अब ओह माय गॉड 2 (OMG2 ) का दूसरा गाना ‘हर-हर महादेव’ (Har Har Mahadev) भी रिलीज हो गया है।

इस गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शिव तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं। बड़ी जटाओं और चेहरे पर राख लगाए, हाथ में डमरू लिए शिव की तरह कभी मंद-मंद मुस्काते तो कभी रौद्र रूप को दर्शाते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने खुद को इसमें खुद को रम दिया है। ‘हर-हर महादेव’ (Har Har Mahadev) गाने का म्यूजिक विक्रम मोंट्रोज ने दिया है, गाने को उन्होंने ने ही गाया है। इस गाने के लिरिक्स शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं। ओह माय गॉड 2 (OMG2 ) का निर्देशन अमित राय ने किया है। इस फिल्म के निर्माता अश्विन वर्दे, वायकॉम 18 और जियो स्टूडियो हैं। फिल्म ओह माय गॉड 2 , 11 अगस्त को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here