
बिलारी। कस्बा बिलारी (Bilari ) क्षेत्र के गांव भिड़बारी के ग्रामीणों ने गाटा संख्या 255 की जांच को एसडीएम से शिकायत की थी, जिस पर एसडीएम ने जांच राजस्व टीम को सौंपी।
गुरुवार को एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम गांव पहुंची, यहां पर गाटा संख्या 255 की जांच की गई। जिसमें टीम ने सरकारी रिकॉर्ड के अलावा गांव के लोगों से भी संपर्क किया। इसके बाद जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपने की तैयारी कर ली।
राजस्व टीम में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव, आर आई सैयद मोहम्मद अहमद, लेखपाल नाजिया परवीन आदि स्टाफ मौजूद रहा।
~ वारिस पाशा