
लोकसभा और राज्यसभा में पास होना पर्याप्त नहीं, इसमें राज्यों की अनुमति भी आवश्यक होगी
नीमच। देश में ‘एक देश-एक चुनाव’ (One Nation, One Election) की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने आज कहा कि ये संविधान संशोधन (Constitutional Amendment) का विषय है और इसमें राज्योंं की अनुमति भी आवश्यक होगी।
कमलनाथ (Kamal Nath) ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि ये संविधान संशोधन (Constitutional Amendment) का विषय है। इसे केवल लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में पास होना पर्याप्त नहीं, इसमें राज्यों की अनुमति भी आवश्यक होगी।
आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming assembly elections) के संदर्भ में कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) की पहली सूची जल्द ही जारी होगी, परंतु पार्टी को जिसे इशारा करना था, वह कर दिया गया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सावन में 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 500 रुपए में सिलेंडर देने की बात की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने कमलनाथ (Kamal Nath) की मांग पर कुछ तो एक्शन लिया।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा के कई नेता उनके संपर्क में हैं। कांग्रेस का स्थानीय संगठन अगर राजी होगा तभी भाजपा के लोगों को कांग्रेस में प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने नीमच में अल्प वर्षा के कारण किसानों को हुए नुकसान के मुद्दे पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने शासन से मांग की कि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाए।