
अमित शाह से ओपी राजभर ने की मुलाक़ात
नई दिल्ली। यूपी सरकार में मंत्री बनने को बेताब ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाक़ात की।
ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने आज नई दिल्ली में देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात के बाद कहा कि यह मुलाकात नववर्ष पर आत्मीय मुलाकात हुई और उत्तर प्रदेश और बिहार (UP and Bihar) की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों सहित भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) से दिल्ली सरकार (Delhi government) को रिपोर्ट मंगाने पर चर्चा हुई।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
बंजारा जाति के सामाजिक समस्याओं व गोंड, ख़रवार जाति के जातिप्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र के शासनादेश का पालन कराकर जाति प्रमाण पत्र जारी कराने पर चर्चा हुई एवं वंचित शोषित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।लेकिन यह नहीं बताया कि मैं मंत्री कब बनूंगा इस पर बात हुई या नहीं सही मायने में मुलाकात की असली वजह तो यही थी कि साहेब आपने वायदा किया था उस पर अमल कब होगा।