
अररिया । सीमांचल पब्लिक स्कूल, रानीगंज में शनिवार , 16 दिसंबर 2023, को एक विद्यार्थी मेले का आयोजन किया गया। मेले में छात्रों ने अपने अभिनव उधमो का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के व्यापार स्टाल लगाए और खरीद बिक्री के नए नए तरीकों और व्यापार के अलग अलग विचारों का सीधा अनुभव हासिल किया।
अभिभावकों ने स्कूल के इस कदम की सराहना की और इस आशा का इज़हार किया कि आने वाले सालों में भी स्कूल इस प्रकार के लाभदायक प्रोग्राम होता रहे।
इस अवसर पर स्कूल के वॉइस प्रिंसिपल हसन आमिर ने कहा कि हमारे बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और उनको उद्यमी बनाना और उनमें व्यापार जगत की समझ बुझ विकसित करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। हमारा स्कूल चाहता है कि हमारे बच्चे भारत को एक बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने में अपनी भूमिका निभाएं, और भारत को दुनिया की बड़ी कंपनियों का केंद्र बनाने में मदद करे।
विद्यार्थी व्यापार मेले के आयोजक एवं स्कूल के अकादमिक कोऑर्डिनेटर फिरदौश शेख ने तमाम अभिभावकों, अतिथिगणों , बच्चों और शिक्षकों का धन्यवाद किया । और कहा कि आपके सहयोग के लिए हम आभारी है।
उन्होंने आगे कहा कि मेले को कामयाब बनाने के लिए स्कूल के अध्यापक मनीष चामलिंग, साजिद नदवी, जुनैद , नौशाद, आमिर नईम, पूनम शाहा, अर्चना ठाकुर , अभय कुमार, सूरज कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Araria. student fair , Seemanchal Public School, Raniganj ,bihar,