
ऑस्कर ने शेयर किया शाहरुख-काजोल की फिल्म DDLJ का गाना, खुशी से झूमे फैन्स
मुंबई । वैश्विक स्तर पर सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार ऑस्कर ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) काजोल (Kajol) की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) के गाना ‘मेहंदी लगा के रखना’ (Mehandi Laga Ke Rakhna) का वीडियो शेयर किया है।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ साल 1995 में रिलीज हुई थी। यश चोपड़ा निर्मित और आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स बॉफिस पर सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
ऑस्कर के लिए वोटिंग हाल ही में शुरू हुई। इसी बीच एकेडमी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गाने ‘मेहंदी लगा के रखना’ (Mehandi Laga Ke Rakhna) का एक वीडियो शेयर किया है। गाने का वीडियो देखकर शाहरुख-काजोल के फैन्स खुशी से झूम उठे हैं।