
वडोदरा सड़क हादसे का CCTV फुटेज वायरल, आरोपी के बर्ताव से लोग ग़ुस्से में।
हादसे का भयानक CCTV फुटेज आया सामने
गाड़ी ठोकने के बाद आरोपी का अजीबोगरीब बर्ताव
वीडियो में आरोपी की सफाई, यूज़र्स ने उठाए सवाल
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, क़ानूनी कार्रवाई जारी
सोशल मीडिया पर फूटा ग़ुस्सा, सख्त सज़ा की मांग
Vadodara,( Shah Times)। गुजरात के वडोदरा में तेज़ रफ़्तार कार ने 3 टू-व्हीलरों को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी युवक का अजीबोगरीब वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह धार्मिक नारे लगाते दिखा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुजरात के वडोदरा में 13 मार्च की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 100-120 KMPH की रफ़्तार से दौड़ रही कार ने 3 टू-व्हीलरों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 37 वर्षीय महिला हेमाली पटेल की जान चली गई, जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई, जिससे पता चला कि हादसे के बाद आरोपी अजीबोगरीब हरकतें करने लगा।
वीडियो में दिख रहा है कि कार से बाहर निकला युवक पहले अपना मुंह छिपाता है और फिर कार चला रहे शख्स की ओर इशारा करके खुद को निर्दोष बताने की कोशिश करता है। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया। कार चला रहा युवक सड़क पर जोर-जोर से धार्मिक नारे लगाने लगा और “Another Round…!” चिल्लाने लगा।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर आरोपी का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह खुद को निर्दोष बताते हुए कहता है कि हादसा गड्ढा बचाने के दौरान हुआ और नारे लगाने का मकसद सिर्फ़ भीड़ को दूर भगाना था। लेकिन जनता इस सफाई से संतुष्ट नहीं दिखी और सोशल मीडिया पर आरोपी के लिए कड़ी सज़ा की मांग उठने लगी।
पुलिस ने आरोपी रक्षित रवीश चौरसिया और उसके साथी प्रांशु चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लॉ के छात्र हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।
Speed Tragedy: Horrific Road Accident, Accused’s Bizarre Video Goes Viral