
फिलिस्तीन, इजरायल गाजा संघर्ष
संयुक्त राष्ट्र। फिलिस्तीन गाजा संघर्ष (Palestine Gaza conflict) पर संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की रुख की सराहना करता है, हालांकि सहायता पर्याप्त नहीं है।
यह कहना है संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी (palestinian) राजदूत रियाद मंसूर (Riyad Mansoor) की । उन्होंने रूस (Russia) की न्यूज एजेंसी स्पूतनिक से कहा, “हम महासचिव की ओर तुरंत मानवीय युद्धविराम का आह्वान किये जाने की सराहना करते हैं। गाजा पट्टी (Gaza Strip) बच्चों का कब्रिस्तान बन रही है और अपराध को रोकना होगा। हम इन बयानों की सराहना करते हैं।” उन्होंने कहा, “जैसा कि महासचिव ने प्रति दिन न्यूनतम 100 ट्रक लोड किए जाने का सुझाव दिया है। हमें इससे अधिक की जरूरत है।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उधर, अमेरिका (US) के विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डेविड सैटरफील्ड ने गुरुवार को कहा कि सहायता सामग्री लेकर प्रतिदिन 100 ट्रक गाजा (Gaza) पहुंच रहे हैं। उन्होंने हालाँकि कहा कि सहायता प्रवाह केवल जनसंख्या की “न्यूनतम आवश्यकताओं” को पूरा करता है।
उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास (Hamas) ने इजरायल (Israel) में घुसकर और रॉकेटों के जरिए हमला किया था, जिसमें 1,400 लोग मारे गए थे। इसके बाद इजरायल (Israel) ने हमास (Hamas) को ख़त्म करने के लक्ष्य के साथ जवाबी सैन्य अभियान शुरू किया और लगभग 20 लाख की आबादी वाले गाजा पर पूर्ण नाकाबंदी लगा दी।
व्हाइट हाउस के अनुसार नागरिक आंदोलन और सहायता वितरण को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिदिन 4-5 घंटे का संघर्ष विराम लागू किया जा रहा है।