
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, आठ घायल
दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में में गेट नंबर दो पर बड़ा पंडाल गिर गया दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है इस हादसे में आठ लोगों के घायल होने की सूचना है मौके पर राहत कार्य जारी है
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास बन रहे लॉन हैंगर का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। साउथ दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो हिस्सा गिरा है वह काफी बड़ा है। मलबे को हटाया जा रहा है हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है।
गनीमत रही की जब हादसा हुआ उस वक्त अधिकतर मज़दूर नाश्ता करने गए थे. वरना यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। कुछ लोग वहां से आ-जा रहे थे, वही लॉन हैंगर की चपेट में आ गए. मौके पर एंबुलेंस मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड की टीम मलबे के बीच जांच कर रही है कि कहीं कोई इसके नीचे दबा न हो। हादसे के घायलों को सफदरजंग अस्पताल और दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।