
नए साल के जश्न के दरमियान दहशत, भूकंप के जोरदार झटके
काठ मांडू । जहां पूरी दुनिया नए साल 2024 के जश्न में डूबी हुई है वहीं नेपाल (Nepal) में साल 2023 जाते-जाते हुए भूकंप (Earthquake) के जोरदार झटकों से कांप उठा। पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में नए साल से ठीक पहले भूकंप के धरती हिली है, ऐसे में नए साल का जश्न मना रहे लोग भूकंप से सहम गए।
नेपाल (Nepal) में आए भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। जैसे ही लोगों को भूकंप (Earthquake) महसूस हुआ दहशत का माहौल बन गया। रविवार रात 10 बजे भूकंप आया।
रात 10 बजकर 21 मिनट पर आया भूकंप
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake)आया है। भूकंप (Earthquake) का केन्द्र सिन्धुपाल्चोक (Sindhupalchok) के लिस्टिकोट (Listicot) में रहा। रविवार रात 10 बजकर 21 मिनट पर भूकंप आया।फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। मालूम हो कि इससे पहले नेपाल की राजधानी काठमांडू में 23 नवंबर को भूकंप (Earthquake) के मध्यम झटके महसूस किए गए थे, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.5 मापी गयी थी।
https://shahtimesnews.com/shahrukh-khan-will-once-again-work-with-this-filmmak