
गुरूग्राम। राजस्थान (Rajasthan) की अजमेर जेल (Ajmer Jail) से हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) लाये गये मोनू मानेसर (Monu Manesar) को पटौदी की अदालत ने शनिवार को चार दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया।
हरियाणा पुलिस (Haryana Police) इससे पहले आज ही माेनू को राजस्थान (Rajasthan) से लेकर आई और उसे पटौदी (Pataudi) की अदालत में पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा पहरे में पेश किया।
अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने मोनू मानेसर को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को माेनू गत फरवरी में पटौदी में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले के अलावा गैंगस्टर लॉरेंस से वीडियो कॉल पर हुई उसकी बातचीत को लेकर वांछित है। पुलिस अब मोनू से पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है कि नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में मोनू मानेसर (Monu Manesar) राजस्थान (Rajasthan) की अजमेर जेल में बंद था तथा उसके एक अन्य मामले में नामजद होने के कारण हरियाणा पुलिस उसे आज ही वहां से लेकर यहां आई थी।
उसकी यह पेशी गुरुग्राम (Gurugram) के पटौदी इलाके में गत सात फरवरी को हुई फायरिंग को लेकर दर्ज मामले में हुई। मोनू के खिलाफ इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज है।