
Rana Stud Farm Shah Times
महाराजा रणजीत सिंह हॉर्स शो में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भी राना स्टड फॉर्म के स्वामी अपने घोड़े एवं घोड़िया के साथ पहुंचे
जगराव/पंजाब (Shah Times)। पंजाब के सबसे बड़े महाराजा रणजीत सिंह हॉर्स शो में प्रदेश के अलावा देशभर से नामचीन स्टड फार्म के स्वामी अपने घोड़ों के साथ पहुंचे।
महाराजा रणजीत सिंह हॉर्स शो 24 फरवरी को शुरू हुई थी जो तीन दिनों तक चलेगी आज प्रतियोगिता का तीसरा एवं अन्तिम दिन होगा।
महाराजा रणजीत सिंह हॉर्स शो में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भी राना स्टड फार्म की घोड़े एवं घोड़िया पहुंची।
यहां पर शो के दौरान राना स्टड फॉर्म (Rana Stud Farm)की फलक ने दर्शकों के साथ ही जजों का भी दिल जीत लिया और दूसरे स्थान पर रही। फलक मारवाड़ी नस्ल की घोड़ी है जिसकी देशभर में काफी डिमांड रहती है वहीं फार्म की दूसरी घोड़ी आयत ने भी सभी का मन मोह लिया और अपनी केटिगरी के शो में पांचवें स्थान पर रही।
दोनों घोड़ियों ने पंजाब में उत्तर प्रदेश के साथ ही मुजफ्फरनगर का भी मान बढ़ाया। गौरतलब है कि पंजाब हमेशा से ही राना स्टड फार्म को लेकर प्रसिद्ध है। यहां पर विदेशों से भी घोड़े खरीदकर लोग काफी मात्रा में लाते हैं।