बच्चों के लर्निंग आउटकम को निखारेंगे PM E-विद्या DTH टीवी चैनल्स

लखनऊ । बच्चों के लर्निंग आउटकम को निखारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पीएम ई विद्या (PM E Vidya) कार्यक्रम के तहत पांच डीटीएच टीवी चैनल्स की शुरुआत कर दी है।
यह चैनल्स शनिवार से डीडी फ्री डिश तथा डिश टीवी पर निःशुल्क उपलब्ध हो गए हैं। इस नई पहल के माध्यम से अब बच्चे विद्यालय के साथ घर में भी पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही शिक्षकों को भी पढ़ाई के नए तौर तरीके सीखने का अवसर मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 17 मई, 2020 को पीएम ई-विद्या (PM E Vidya) कार्यक्रम की घोषणा की थी। कार्यक्रम के घटकों में से एक वन क्लास वन चैनल के रूप में पीएम ई-विद्या (PM E Vidya) डीटीएच टीवी चैनल्स (dth tv channels) का शुभारंभ किया गया था। यह टीवी पर सीखने के संसाधन उपलब्ध कराकर बच्चों के घरों तक उनकी भाषा में पूरक शिक्षा उपलब्ध कराता है।

निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से डायट प्राचार्यों, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पीएम ई विद्या डीटीएच चैनल्स (PM E Vidya dth channels) के शुभारंभ की जानकारी दी गयी है। इसके अनुसार, पीएम ई-विद्या (PM E Vidya) वन क्लास वन चैनल के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश को पांच डीटीएच चैनल (Five DTH channels to UP) आवंटित किए गए हैं, जिसमें कक्षा एक से 12 के विद्यार्थियों के लिये कक्षावार और विषयवार शैक्षिक वीडियोज का प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही पूर्व प्राथमिक शिक्षा तथा दिव्यांग बच्चों के लिए भी उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वीडियो डीटीएच टीवी चैनलों (dth tv channels) पर प्रसारित किए जाएंगे।

पीएम ई-विद्या कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में कक्षा 1-12 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित उत्कृष्ट गुणवत्ता की शिक्षण सामग्री का प्रसारण 24X7 रूप से डीटीएच चैनल्स पर किया जाएगा, जिससे विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही साप्ताहिक रूप से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए लाइव प्रसारण के कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here