फ्रांस यात्रा के बाद यूएई पहुंचे PM मोदी, शेख मोहम्मद बिन से करेंगे मुलाकात

आज हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान का आभारी हूं: पीएम मोदी

आबूधाबी । फ्रांस की यात्रा पूरी करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक दिन की यात्रा पर आबू धाबी (Abu Dhabi) पहुंचे। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी करने के लिए स्वयं यूएई के युवराज शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाह्यान आये थे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके यूएई के युवराज के इस विशेष स्नेह के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा, “आज हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान का आभारी हूं।” इस यात्रा में यूएई के राष्ट्रपति एवं आबूधाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करेंगे। दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक में आपसी सहयोग के कुछ समझौते होने की संभावना है।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

भारत और यूएई की लगातार मजबूत हो रही व्यापक रणनीतिक साझीदारी को और बल देने के लिए अहम प्रधानमंत्री की इस यात्रा में दोनों देशों के बीच ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा, फिनटेक, रक्षा और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों की पहचान करने का अवसर मिलेगा। यह दोनों पक्षों के लिए वैश्विक मुद्दों पर सहयोग पर चर्चा करने का भी मौका होगा। यह चर्चा इस संदर्भ में भी विशेष महत्व की होगी क्योंकि यूएनएफसीसीसी (जलवायु परिवर्तन संबंधी वार्ता) के सीओपी-28 सत्र की अध्यक्षता यूएई कर रहा है और जी-20 की भारत की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में यूएई एक विशेष आमंत्रित सदस्य है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here