
हर अमृत स्टेशन, शहर की आधुनिक आकांक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा
विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत, अपने अमृतकाल के प्रारंभ में है नई ऊर्जा है, नई प्रेरणा है, नए संकल्प पीएम मोदी
लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के भर में कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की रविवार को आधारशिलाएं रखीं। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ (Amrit Bharat Station Yojna) के तहत विकसित किए जाने वाले ये स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में फैले हैं।
स्टेशनों के कायाकल्प की इस योजना के तहत देश के जिन 508 रेलवे स्टेशनों का शिलांयास पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर किया उसमें यूपी के भी 55 स्टेशन शामिल हैं। राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर पीएम मोदी के इस संबोधन को सुना। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत केन्द्रीय व राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य प्रमुख नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के 55 अमृत स्टेशनों के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को यहां से वीडियो कांफ्रेसिंग सुविधा के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, “ अमृत भारत स्टेशन (Amrit Bharat Station) भारतीय रेल के कायाकल्प की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को नयी ऊंचायी प्रदान करेंगे। ” उन्होंने कहा विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत, अपने अमृतकाल के प्रारंभ में है नई ऊर्जा है, नई प्रेरणा है, नए संकल्प से होगा काम।
पीएम कार्यालय ने इस योजना को ‘ एक ऐतिहासिक पहल ’ की संज्ञा दी है और कहा कि सरकार देश में अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाना चाहती है। हर अमृत स्टेशन, शहर की आधुनिक आकांक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बनेगा
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पीएम मोदी (PM Modi) ने रेलवे को देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन बताते हुए रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इस सोच और सपने की प्रेरणा के साथ देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। इन 508 स्टेशनों के पुनर्विकास पर 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की खच आने का अनुमान है। इनके अंतर्गत शहर के दोनों ओर को समुचित सड़क संपर्क सुविधाओं के साथ ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। सरकार का कहना है कि अमृत भारत स्टेशन योजना एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित है।
इन 508 स्टेशन देश में उत्तर प्रदेश में 55, राजस्थान में 55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात में 21, तेलंगाना में 21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश में 18, तमिलनाडु में 18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पुनर्विकास कार्य से अच्छी तरह से सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मॉडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिह्नों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
प्रदेश भर में इस कार्यक्रम के लिए बडे स्तर पर तैयारियां की गयीं । शिलांयास कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी लखनऊ के बादशाहनगर स्टेशन पर तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जंक्शन पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल रहे जबकि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी, डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय चंदौली, कौशल किशोर उतरेटिया जंक्शन, लखनऊ, अनुप्रिया पटेल विन्ध्याचल, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर, जनरल वीके सिंह गाजियाबाद, सांसद रमापति राम त्रिपाठी देवरिया सदर, राजवीर सिंह राजू भैय्या कासगंज जंक्शन, हरीश द्विवेदी बस्ती, सत्यदेव पचौरी कानपुर सेंट्रल, वीरेन्द्र सिंह मस्त बलिया और साक्षी महाराज उन्नाव जंक्शन पर मौजूद रहे।
इसी क्रम में हेमा मालिनी गोवर्धन प्रेविजिनल, लल्लू सिंह दर्शननगर, राजेश वर्मा सीतापुर जंक्शन, उपेन्द्र रावत बाराबंकी जंक्शन, दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ, वीपी सरोज जौनपुर, रमेश चन्द्र बिन्द भदोही, अनुराग शर्मा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, मुकेश राजपूत फर्रूखाबाद, सत्यपाल सिंह मोदीनगर, प्रदीप कुमार शामली, राजेन्द्र अग्रवाल हापुड़, घनश्याम लोधी रामपुर, जय प्रकाश रावत हरदोई, केशरी देवी पटेल फूलपुर, संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ जंक्शन, पकौड़ी लाल चौपन, राजकुमार चाहर अछनेरा, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ऐशबाग स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के तहत होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित रहे।