
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी जंग तेज हो गई है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला किया है।
नई दिल्ली (Shah Times): दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी जंग तेज हो गई है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में एक रैली की। यहां उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी।
अरविंद केजरीवाल को दिया जबाव
‘ दरअसल पिछले कई दिनों से अरविंद केजरीवाल अपनी जनसभा में ये आरोप लगा रहे थे कि बीजेपी अगर सत्ता में आई तो झुग्गियां तोड़ देंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार झुग्गी-झोपड़ियों का मुद्दा काफी चर्चा में रहा है।
यह बोले पीएम मोदी
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद नहीं होगी। हम ‘आप-दा’ की तरह केवल घोषणा के लिए घोषणा नहीं करते है बल्कि हम बजट में उसका इंतजाम भी करते हैं।
आप पार्टी कर रही गुमराह- पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ये ‘आप-दा’ वाले अफवाह फैला रहे हैं लेकिन याद रखिएगा दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी. कोई जनहित योजना बंद नहीं होगी। मुझे पूर्वांचल और बिहार के भाई-बहनों के मैसेज आ रहे हैं। उनके मैसेज इसलिए आ रहे है, क्योंकि मोदी पूर्वांचल से सांसद बन कर आया है। उन्होंने कहा, ‘कोविड के नाम पर मेरे पूर्वांचल के भाइयों को दिल्ली से भागा देते हैं। भाजपा की सरकार पूर्वांचल और बिहार के लोगों को मदद देती रहेगी। कल जो बजट आया है, वो मिडिल क्लास के लिए एक फ्रेंडली बजट है।’