
बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गैंग बनाकर अवैध कालोनी काटने वाले 25000 के इनामी पांच गैंगस्टर अपराधियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 374000 की नगदी एक फॉर्च्यूनर कार वह 13 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गैंग लीडर सुधीर गोयल द्वारा बुलंदशहर में लगभग 10 अवैध कालोनियों को काटकर अवैध रूप से प्लाटिंग की गई। इन लोगों द्वारा किसानों की जमीनों का एग्रीमेंट कराकर उनसे सीधे ही प्लाटिंग करवाई जाती थी।
इनके द्वारा किसानों के बैंक खातों पर अपना नियंत्रण रखा जाता था। किसानों से चेक बुक पर हस्ताक्षर कराकर अपने पास रख लिए जाते थे। इसके अलावा सीधे-साधे लोगों को प्लॉट दिखाकर किसी अन्य भूमि का बैनामा कर दिया जाता था। इस धोखे के शिकार लोग जब अपने पैसे की मांग करते थे तो उन्हें डरा धमकाकर आतंकित भी किया जाता था। इनके द्वारा करोड़ों रुपए की भूमि व प्लाटों की खरीद फरोख्त की गई है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार गैंग लीडर सुधीर गोयल व उसकी पत्नी राखी गोयल सहित आलोक कुमार जग्गा , जयसिंह व जयप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 374000 की नगदी ,एक फॉर्च्यूनर कार सहित 13 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। गैंग लीडर सुधीर गोयल द्वारा अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाकर लोगों को भ्रमित किया जाता था।
Senior Superintendent of Police, Shlok Kumar , 10 illegal colonies , Bulandshahr, Sudhir Goyal, gangster,