
सहारनपुर। गागलहेड़ी (Gagalhedi) थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों मे महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ सदर सहित फारेंसिक टीम (forensic team) ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की,जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर (Bharatpur ) निवासी सुनील कुमार की पत्नी कोमल (30) वर्ष की सदिग्ध परिस्थितियों मे अस्पताल मे मौत हो गई। जिसकी जानकारी डाक्टरो द्वारा पुलिस को दी गई।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं गांव मे पहुंचकर सीओ सदर अभितेश सिंह सहित फारेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल करते हुए कुछ सेंपल एकत्र किए हैं।
सीओ सदर अभितेश सिंह (CO Sadar Abhitesh Singh) ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सुनील की शादी वर्ष 2019 मे थाना नागल (Nagal) के गांव नगली (Nagli) निवासी कोमल के साथ हुई थी। सुनील रेलवे जगाधरी वर्कशाप मे नौकरी करता है। तथा कोमल से दो बच्चे है। जिनकी उम्र चार ओर तीन साल है। सुनील ने बताया की कोमल को कई दिनों से बुखार आदि आ रहा था। जिसके चलते उसकी तबियत खराब हो गई थी ओर उसे सहारनपुर हॉस्पिटल (Saharanpur Hospital) मे भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी रविवार सुबह मौत हो गई है।