
भोपा पुलिस ने शातिर लुटेरे को मुठभेड़ में घायल कर किया गिरफ्तार, दो बदमाश फरार
मुजफ्फरनगर (काजी अमजद अली) । भोपा पुलिस ने मध्य रात्रि चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस ने बदमाश से 15 हज़ार की नकदी दो मोबाइल एक मोटरसाइकिल एक तमंचा 315 बोर खोखा कारतूस व हेलमेट को बरामद किया है।
गिरफ्तार बदमाश ने सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र में की गयी लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। लूट की घटना के सफल अनावरण करने पर मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल व क्षेत्राधिकारी देववृत वाजपेयी ने भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह की पीठ थपथपाई है। बदमाश की पहचान शादाब पुत्र सईद निवासी थाना व गांव छपार के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ में जुट गयी है। गिरफ्तार बदमाश पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज बताये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मुज़फ्फरनगर जिले की भोपा थाना पुलिस ने बीती देर रात भोकरहेड़ी सिंकन्दरपुर मार्ग पर राजबाहे की पटरी पर भोपा की ओर से आ रहे बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ करते हुए एक शातिर लुटेरे शादाब पुत्र सईद निवासी गांव छपार को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि उसके साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये हैं। बदमाश शादाब ने अपने साथियों सँग मिलकर बीते मंगलवार को भोपा गंग नहर पटरी पर ट्रेक्टर सवार सुमित निवासी गांव हरिनगर थाना पुरकाजी के साथ 37 हज़ार की लूट को अंजाम दिया था।पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। एस पी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शादाब थाना छपार का हिस्ट्रीशीटर है व शादाब पर लूट चोरी आदि के 19 मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया गया है।