पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के द्वारा 15,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
मुरादाबाद,(Shah Times) । बाइक सवार युवक के साथ हुई लूट की घटना का थाना पाकबड़ा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने उनके कब्जे से घटना से सम्बन्धित तीन लाख पाँच हजार रुपये,एक अवैध तमंचा,दो कारतूस,एक मोबाईल, महत्वपूर्ण कागजात व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल बरामद की हैं।
बता दें कि दिनांक 27 अगस्त को पीड़ित सुनील कुमार पुत्र राम गोपाल निवासी मिलक कल्याणपुर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद ने यूपी-112 पर सूचना दी कि थाना पाकबड़ा क्षेत्रान्तर्गत दो बाईकों पर सवार चार व्यक्ति, उसका रुपयों का बैग लूट कर भाग गये हैं, इस सूचना पर तत्काल यूपी-112 की पीआरवी व स्थानीय थाना पुलिस एवं उच्चाधिकारीगण घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
इस सम्बन्ध में पीड़ित सुनील कुमार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि वह रेडिपट कैश मैनजमेट सर्विस मे क्लेशन एक्यूटिव पद पर कार्य करता है वह कलैक्शन के करीब 3,12,483 रुपये लेकर अपने बैग में रखकर अपनी मोटरसाईकिल से अमेजन पान आर्चिट मुरादाबाद से वर्गर किंग कैश क्लेक्शन हेतु जा रहा था, जब वह बागड़पुर अण्डरपास से करीब डेढ़ सौ मीटर आगे सर्विस रोड पर पहुंचा तो पीछे से दो मोटरसाईकिल जिसमें एक मोटरसाईकिल पर एक व्यक्ति तथा दूसरी पर तीन व्यक्ति बैठे हुये थे, एक ने बाईक आगे से लगाकर उसकी मोटरसाइकिल रोक ली तथा पीछे दूसरी मोटरसाईकिल पर बैठे तीनों व्यक्ति उसका मोबाईल तथा बैग जिसमें कलैक्शन के करीब 3,12,483 रुपये व अन्य आवश्यक कागजात थे, छीन कर भाग गये।
तहरीर के आधार पर थाना पाकबड़ा पुलिस में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और इस मामले में थाना पाकबड़ा पुलिस और एसओजी की टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों प्रदीप सागर पुत्र इन्द्रजीत निवासी ग्राम अहमदाबाद थाना हाफिज गंज जिला बरेली,श्याम पुत्र वीरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम सूरजपुर थाना पटवई जनपद रामपुर हाल पता महालक्ष्मी कालोनी जनपद रुद्रपुर उत्तराखण्ड,कृष्णा सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम मोमिनपुर अहमदाबाद थाना शहजादनगर जनपद रामपुर हाल पता आजाद नगर थाना ट्रांजिक्ट कैम्प रुद्रपुर उत्तराखण्ड,अनुज उर्फ पंकज पुत्र छोटेलाल शर्मा निवासी ग्राम बकेनिया कालेखां थाना बहेडी जनपद बरेली हाल पता रुद्रपुर उत्तराखण्ड और मुकेश पुत्र हजारी लाल निवासी ग्राम दोली जवाहरलाल थाना शाही जनपद बरेली को पर इस टीम ने नया मुरादाबाद सैक्टर 6 से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बैग काला जिसमें एक पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल, कम्पनी का जोब कार्ड तथा एटीएम, एक मोबाईल व कुल 3 लाख 05 हजार रुपये,एक अवैध तमंचा,दो कारतूस व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के द्वारा 15,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।