
राज्य स्थापना दिवस पर राजपुर रोड स्थित ज्वैलरी शोरूम में डाली थी 15 करोड की डकैती
सांगली महाराष्ट्री में रिलायंस शोरूम में 14 करोड़ की डकैती में भी शमिल है प्रमोद
देहरादून,(Shah Times)। राज्य स्थापना दिवस के दिन राजपुर रोड स्थित रिलायंस शोरूम में अपने साथियों के साथ हथियारों की नोक पर डकैती डालने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा बी वारंट पर बिहार की जेल से ले जाने के बाद अब दून पुलिस वहां के न्यायालय में अर्जी लगाकर प्रमोद को बी वारंट में दून लाने की तैयारी कर रही है।
विगत वर्ष 9 नंवबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन जिस समय तमाम शासन-प्रशासन के अधिकारी और पुलिस विभाग महामहिम राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगा हुआ उसी दिन पुलिस की सुरक्षा को धता बताते हुए डकैतों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हथियारों के बल पर डकैती डालकर हीेरे ज्वाहरात और सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया था। दिन-दहाड़े पड़ी डकैती के बाद पुलिस टीम ने डकैती में शामिल दो लाख रुपए के ईनामी डकैत प्रिंस कुमार को वैशाली बिहार से गिरफ़्तार कर लिया था। इतना ही नहीं बाद में पुलिस ने बिहार और अन्य राज्यों से डकैती में शामिल डकैतों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था।
रिलायंस शोरूम में पड़ी 15 करोड़ रूपये की डकैती में शामिल कुख्यात डकैत प्रमोद को अब दून पुलिस बी वारंट पर महाराष्ट्र जेल से लाने की तैयारी कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बुध्वार को अपने कार्यालय में मीड़ियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताय कि बिहार जेल में रहते हुए वहीं से अपने गैंग को संचालित करने वाले प्रमोद को कुछ समय पूर्व महाराष्ट्र पुलिस वहां पर रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में पड़ी 14 करोड़ रफपये की डकैती में शामिल होने पर बी वारंट पर अपने साथ ले गई थी तभी से प्रमोद महाराष्ट्र जेल में बंद है।
उन्होंने बुध्वार को अपने अधीनस्थों को आदेश दिए कि महारष्ट्र की जेल में बंद कुख्यात डकैत प्रमोद को बी वारंट पर दून लाने के लिए संबंध्ति न्यायालय में अर्जी लगाकर उसे दून लाए ताकि राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में पड़ी डकैती में गए जेवरातों के संबंध् में उससे जानकारी कर उन्हे बरामद करने का काम किया जा सके।