जमीला से बनी पूजा, मगर अपने ही जाल में फंस गई महिला 

Blackmailing

Report- Anuradha Singh

देहरादून। आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल हर किसी को याद होगी जिसमें आयुष्मान खुराना पूजा बन कर लड़कों का दिल जीतते नजर आते हैं, आप सोच रहे होंगे की हम यहां फिल्म ड्रीम गर्ल की बात क्यों कर रहे हैं क्योंकि देहरादून से भी ड्रीमगर्ल जैसा एक मामला सामने आया है लेकिन यहां लड़कों को फसाने वाला कोई लड़का नहीं बल्कि एक लड़की है जो कि नाम बदलकर पहले तो युवकों को अपने जाल में फंसाती है फिर उन पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराती है।

खबर के मुताबिक असम की रहने वाली जमीला खातून पूजा शर्मा बनकर कई मुस्लिम युवकों को अपना निशाना बनाती है और फिर उन युवकों पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए उनसे रुपए की मांग करती है और जब युवक पैसे देने से इंकार कर देते हैं तो उनके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाती है, महिला ने ऐसे ही मामलों में 2 मुकदमे देहरादून के पटेलनगर कोतवाली में भी दर्ज करवाए हैं।

दरसल पूजा शर्मा बनके महिला ने 6 जुलाई को बिजनौर में तहरीर दी थी कि उसका निकाह 29 मई 2023 को गांव अकबराबाद निवासी एहतराम जिला बिजनौर के साथ उसका निकाह हुआ था। जिसके बाद एहतराम उसे छोड़कर चला गया और उसके घर वालों पूजा को प्रताड़ित कर रहे हैं लेकिन महिला का यह झूठ उसी पर भारी पड़ गया पुलिस ने जब महिला के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि शिकायतकर्ता का असली नाम पूजा शर्मा नहीं बल्कि जमीला खातून है और वह असम की रहने वाली है।

Shah Times Dehradun 27 July 23 E-PAPER 

मामला सामने आने के बाद जब पुलिस ने उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि पूजा शर्मा ने 7 अक्टूबर 2019 को पटेल नगर निवासी सोनू राजपूत उर्फ जाहिर अहमद के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके बाद जब और छानबीन की गई तो महिला द्वारा कराया गया एक और मामला सामने आया। फिलहाल महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले में पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here