
मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल में छात्रों द्वारा सुबह के प्रार्थना सभा में गुरु नानक जयंती मनाई गई।
कक्षा 8 की छात्राओं ने प्रकाश पर्व पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया तो वही चैतन्य ने गुरु नानक जी के जीवन से संबंधित बहुत ही सुंदर कविता सुनाई कक्षा 8 की मान्या ने अपने भाषण द्वारा छात्रों को बताया कि गुरु नानक का जन्म 15 अप्रैल, 1469 को हुआ था. उनका विश्वास एक ईश्वर के अस्तित्व पर था. उन्होंने हर जगह यात्रा की, जहां उन्होंने संदेश फैलाया. एक शिक्षक के रूप में, उनकी शिक्षाओं को सिखों के पवित्र ग्रंथ, गुरु ग्रंथ साहिब में दायर किया जाता है। कक्षा 3 से लेकर 5 तक के बच्चों ने गुरु नानक के जीवन से संबंधित अनुच्छेद एवं कविताएं लिखी।
के .जी विंग के बच्चे प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारे में कीर्तन और सबद में शामिल होकर प्रार्थना की तथा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया।
अंत में प्रधानाचार्या ‘ धारा रतन ‘ ने शारदेन परिवार को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु नानक जी ने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने जात-पात मिटाने के लिए और लोगों को एकता के सूत्र में बांधने के लिए उपदेश दिए थे। नानक जी ने समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने का कार्य किया था। हमें भी उनके बताए रास्ते पर चलने की कोशिश करनी चाहिए।
Prakash Parv , Sharden School Muzaffarnagar,Guru Nanak Jayanti ,