
Oplus_131072
पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक जाकिर अंसारी पुत्र हाशिम अंसारी निवासी ग्राम हलालपुर थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
झिंझाना,(Shah Times) । पहचान छिपाकर युवती से दोस्ती कर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म कर अश्लील फोटो व वीडियो बनाने तथा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने व अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित अभियुक्त जाकिर अंसारी पुत्र हाशिम अंसारी निवासी ग्राम हलालपुर थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ पुलिस चालानी कार्यवाही कर रही है।
थाना क्षेत्र निवासी पीडिता नें 24 अगस्त को अभियुक्त द्वारा पहचान छिपाकर युवती से दोस्ती कर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म कर अश्लील फोटो व वीडियो बना लेना तथा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने व धर्म परिवर्तन न करने पर अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने तथा अभियुक्त के परिजनों द्वारा भी धमकी देने के मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
जिस पर पुलिस ने युवक सहित छह लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना में लिप्त अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु टीमों लगाई हुई थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक जाकिर अंसारी पुत्र हाशिम अंसारी निवासी ग्राम हलालपुर थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
पकडे गए आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह भी दिल्ली शाहदरा में एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है। तथा युवती से ट्रेन में ही मुलाकात होने के बाद बात आगे बड़ी। नंबर आदान-प्रदान हुए तथा मुलाकातों का दौर शुरू हुआ।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी करना रोड झिंझाना से शाम के समय गिरफ्तार किया गया है। बाकी अभियुक्त की तलाश की जा रही है तथा जांच के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।