प्रधानमंत्री परिवर्तन महासंकल्प रैली को करेंगे सम्बोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर

रायपुर । पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एक दिवसीय दौरे पर दोपहर बाद यहां पहुंच रहे है। पीएम मोदी इस दौरे में बिलासपुर (Bilaspur) में भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन महासंकल्प रैली (Parivartan Mahasankalp Rally) को सम्बोधित करेंगे।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

आधिकारिक एवं भाजपा की राज्य इकाई से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी दोपहर बाद लगभग डेढ़ बजे विशेष विमान से रायपुर माना विमानतल पर पहुंचेंगे और उसके तुरंत बाद सेना के हेलीकाप्टर से बिलासपुर रवाना हो जायेंगे। पीएम मोदी वहां पर साइंस कालेज मैदान में भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली (Parivartan Mahasankalp Rally) को ढ़ाई बजे सम्बोधित करेंगे।

भाजपा ने इस रैली का आयोजन गत 15 सितम्बर को राज्य में दो स्थानों दंतेवाडा (Dantewada) एवं जशपुर (Jashpur) से निकाली गई दो परिवर्तन यात्राओं के समापन के मौके पर किया है।राज्य में नवम्बर में विधानसभा के आम चुनाव होने है।पिछले दो महीने में पीएम मोदी रायपुर एवं रायगढ़ (Raipur and Raigarh) में दो जनसभाएं कर चुके है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here