आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आये हैं। इन नतीजों के बाद जो तस्वीर देखने को मिल रही है। जिस तरह से आप के बड़े दिग्गज चुनाव हारे हैं।
नई दिल्ली (Shah Times): आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आये हैं। इन नतीजों के बाद जो तस्वीर देखने को मिल रही है। जिस तरह से आप के बड़े दिग्गज चुनाव हारे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर दिल्ली में बीजेपी का कोन सा नेता सीएम पद का सबसे बड़ा दावेदार होगा। जानकारी मिल रही है प्रवेश वर्मा, विरेंद्र सच्चदेवा के नाम आगे आ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के सूत्रों से खबर मिल रही कि बीजेपी किसी महिला नेता को बीजेपी का सरप्राइज सीएम बना सकती है।
ट्वीटर पर ट्रेंड कर रही हैं नूपुर शर्मा
जानकारी मिल रही है पिछले 3 घंटे से नूपुर शर्मा ट्वीटर ट्रेंड कर रही हैं। ऐसे में जानकारी भी मिल रही है कि नूपुर शर्मा पर दिल्ली में बीजेपी बड़ा दाव खेल सकती है।
डॉ. कुमार विश्वास ने भी कसा तंज
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर अरविंद केजरीवाल के कई पुराने साथियों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इनमें हिंदी के मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास भी शामिल हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बीतचीत में भारतीय जनता पार्टी को जीत की बधाई दी।
कुमार विश्वास का बड़ा हमला
कुमार विश्वास ने कहा, ‘जब हमें मनीष सिसोदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली तो मेरी अराजनीतिक पत्नी रो पड़ीं. क्योंकि मनीष ने उसी से कहा था कि अभी तो है ताकत। मेरी पत्नी ने जवाब में कहा था कि भइया ताकत सदैव तो नहीं रहती।’ अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर टिप्पणी करते हुए कुमार विश्वास ने कहा- ‘मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने अपनी व्यक्तिगत महत्वकांक्षा के लिए अन्ना आंदोलन से निकले लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया।
मनीष सिसोदिया भी हारे हैं चुनाव
मनीष सिसोदिया को भी जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गई हैं। रुझानों और चुनाव आयोग के आंकड़ों में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है।
आम आदमी पार्टी के कौन से बड़े-बड़े नेता हारे?
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल हारे
जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया हारे
ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज हारे
राजेंद्र नगर सीट से दुर्गेश पाठक हारे
शकूरबस्ती सीट से सत्येंद्र जैन हारे मालवीय नगर सीट से सोमनाथ भारती हारे