
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सदस्यता बहाली के बाद आज संसद पहुंचे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज 137 दिन बाद संसद पहुंचे।
राहुल गांधी ने संसद भवन पहुंचकर संसद परिसर में रखी गांधी प्रतिमा को प्रणाम किया। इस दौरान संसद में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) स्वागत के लिए कई दलों के नेता भी मौजूद रहे।
संसद भवन पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद इंडियन नेशनल डेवलपमेेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) के नेता अधीर रंजन चौधरी, पी चिदंबरम, राम गोपाल यादव, संजय राउत, तिरुचि शिवा, प्रमोद तिवारी और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। ये नेता राहुल गांधी जिंदाबाद और इंडिया इंडिया के नारे लगा रहे थे। कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे को लड्डू भी खिलाये। राहुल गांधी के साथ ही उनकी मां एवं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी थी।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का INDIA गठबंधन के सांसदों ने स्वागत किया। इससे पहले राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने अपना ट्विटर बायो भी बदल लिया। इसमें उन्होंने संसद का सदस्य लिखा है राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था। इसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई।
वहीं दिल्ली सेवा विधेयक को राज्यसभा में पेश किए जाने की संभावना के बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर उनसे संसद के उच्च सदन में मौजूद रहने को कहा था। आज हंगामे के बीच लोकसभा (Lok Sabha) और राज्य सभा (Rajya sabha) की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल