
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के शहर कराची (Karachi) से 275 किलोमीटर दूर स्थित सहारा रेलवे स्टेशन (Sahara Railway Station) के पास रविवार को रावलपिंडी (Rawalpindi) जाने वाली हजारा एक्सप्रेस (Hazara Express) की लगभग 10 डिब्बे सहारा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए कम से कम 15 लोगों की मौत और 50 अन्य घायल हो गए। जियो न्यूज ने यह जानकारी दी। ट्रेन दुर्घटना के बाद सिंध के आंतरिक जिलों से आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
प्रभावितों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल (People’s Medical Hospital) में स्थानांतरित कर दिया गया, अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है, क्योंकि अधिकारियों का कहना है कि पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। रेलवे मंडल अधीक्षक सुक्कुर महमूदुर रहमान ने पुष्टि की कि ट्रेन दुर्घटना में 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस ने कहा कि प्रभावित बोगियों से यात्रियों को निकालने के लिए बचाव प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है।
रहमान ने कहा कि राहत गतिविधियों को चलाने के लिए एक ट्रेन लोको शेड रोहरी से घटना स्थल पर पहुंच रही है। दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में कम से कम तीन घंटे का समय लेगा।
ताजा दुर्घटना कराची से सियालकोट जा रही अल्लामा इकबाल एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरने के ठीक एक दिन बाद हुई। उस हादसे में भी किसी को चोट नहीं आई।