
डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह
नई दिल्ली। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आसियान मुल्कों के रक्षा मंत्रियों की 10वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए 16 से 17 नवंबर तक इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता (jakarta) के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे।
गुरूवार को शुरू होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान रक्षा मंत्री क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर अपने विचार रखंगे। इंडोनेशिया (Indonesia) इस वर्ष रक्षा मंत्रियों की बैठक एडीएमएम-प्लस की अध्यक्षता कर रहा है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) इस बैठक से इतर विभिन्न देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह इस दौरान परस्पर फायदे के संबंधों को और सशक्त करने के लिए रक्षा सहयोग के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। बैठक में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ , मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड तथा वियतनाम के रक्षा मंत्री हिस्सा ले रहे हैं।