
Defense Minister Rajnath Singh gave a strong message to Pakistan over the Pahalgam attack and 'Operation Sindoor', saying, "They killed based on religion, we responded based on deeds
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। कहा, “आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा, हमने कर्म देखकर मारा।”
श्रीनगर (शाह टाइम्स) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले और उसके जवाब में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गुरुवार को पहली बार श्रीनगर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर मारा, लेकिन भारतीय सेना ने उनके कर्म देखकर जवाब दिया। उन्होंने इस कृत्य को भारत के ‘धार्मिक मूल्यों’ के खिलाफ बताया और कहा कि हमारी कार्रवाई आतंक के खिलाफ थी, न कि किसी मजहब के।
पहलगाम हमले का बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से:
22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हमले में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें 25 हिंदू और 1 मुस्लिम शामिल थे। इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक हमला किया। राजनाथ सिंह ने सेना को संबोधित करते हुए कहा, “आपने जो जवाब दिया, उसे पूरी दुनिया ने देखा है। हमने आतंक को उसकी भाषा में जवाब दिया है।”
पाकिस्तान पर आर्थिक तंज:
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, कर्ज मांगने वालों की लाइन वहीं से शुरू होती है।” उन्होंने कहा कि भारत आज उन देशों में शामिल है जो IMF को फंड देता है, जबकि पाकिस्तान उसी IMF से कर्ज मांगता फिर रहा है।
परमाणु धमकी पर कड़ा जवाब:
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर भी करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “भारत ने उनके परमाणु ब्लैकमेल की कभी परवाह नहीं की। हमारे सैनिकों ने दिखा दिया है कि वे किसी भी खतरे से डरते नहीं हैं।” उन्होंने दुनिया के सामने यह सवाल रखा कि क्या “ऐसे गैरजिम्मेदार और बीमार देश के पास परमाणु हथियार सुरक्षित हैं?” उन्होंने यह मांग भी रखी कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निगरानी में लिया जाना चाहिए।
भारतीय सेना की तारीफ और शांति की नीति पर जोर:
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा शांति को प्राथमिकता दी है, लेकिन जब देश की संप्रभुता पर हमला होता है, तब जवाब देना जरूरी हो जाता है। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी और पेशेवर क्षमता की जमकर सराहना की और कहा कि अब आतंकवादी और उनके आका कहीं भी सुरक्षित नहीं रह सकते।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह बयान न केवल पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश है, बल्कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति और उसकी सामरिक शक्ति का भी प्रमाण है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के नए सुरक्षा सिद्धांत का परिचायक बनकर उभरा है, जिसमें जवाबी कार्रवाई स्पष्ट, निर्णायक और प्रभावशाली है।