
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद शक्ति (Bharat Vikas Parishad Shakti) द्वारा रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के अवसर पर भाई बहन के प्रेम के प्रतीक राखी मेकिंग की प्रतियोगिता (Rakhi making competition) कंपोजिट स्कूल (Composite School,), हैंबतपुर, चरथावल मे आयोजित की गई, जिसमे स्कूल के ६० बच्चों ने हिस्सा लिया, तथा बहुत ही सुंदर राखियो का निर्माण किया।
कार्यक्रम के चेयरमैन विशाल शर्मा (Vishal Sharma), सार्थक शर्मा रहे, सार्थक शर्मा ने कहा इस प्रतियोगिता से बच्चों मे हस्तकला के प्रति समझ बढ़ेगी एवम उनका अपने पर्व, अपनी संस्कृति की तरफ रुझान बढ़ेगा।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
प्रतियोगिता का शुभांरभ शाखा अध्यक्ष मोहित कुमार (Mohit Kumar Sangal) संगल एवं सचिव निर्वेश हूड्डा (Nirvesh Hooda) ने किया। इसमें कक्षा ३ से ५ तक के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने मनमोहक राखियां बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मोहित कुमार संगल ने छात्र छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व का महत्व बताया। कहा कि ये भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत बनाता है।
प्रतियोगिता में कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रतियोगिता सफल बनाने में सार्थक शर्मा स्कूल प्रधानाधियापिका श्रीमति कुसुम, नीलम अरुण, मुनेश आदि का सहयोग रहा।