
रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
डीएम ने ली प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक
मुजफ्फरनगर। विजयदशमी (Vijayadashami) और दीपावली त्यौहार (Diwali festival) के मद्देनजर प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी (Arvind Mallappa Bangari) ने साफ कहां कि त्योहारों पर किसी भी प्रकार की नई परंपराएं नही डाली जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी नए स्थान पर विजयदशमी (Vijayadashami) के दौरान रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले न जलाए जाएं।
जिला पंचायत सभा कक्ष में प्रबुद्ध नागरिक की बैठक में डीएम ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कानून व्यवस्था को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि सीएम ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं जिसका हर नागरिक को पालन करना होगा।
दशहरा पर्व पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। किसी भी नए स्थान पर पुतलों का ध्यान नहीं होगा। सभी कार्यक्रम पारंपरिक स्थान पर ही होंगे। उन्होंने कहा कि पुतलों की ऊंचाई भी निर्धारित मानको के अनुसार ही रखी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम से पूर्व अधिकारियों को अवगत किया जाए ताकि कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई और सुरक्षा के साथ-साथ व्यापक प्रबंध कराए जा सके।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पटाखा विक्रेताओ को भी दी नसीहत। बैठक के दौरान डीएम जहां शहर के प्रबुद्ध लोगों से रूबरू हुए वहीं उन्होंने पटाखा विक्रेताओं को भी निर्देश दिए कि एनजीटी और हाई कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए ही पटाखे बेचें। उन्होंने खुले स्थान पर ही पटाखे बेचने के निर्देश दिए।बोले,, अनावश्यक शट डाउन न लिया जाए।
त्योहारों को लेकर विद्युत व्यवस्था पर भी डीएम सख्त नजर आए। बैठक में अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विजयदशमी और दीपावली के दौरान अनावश्यक शट डाउन न लिया जाए। आगामी त्योहारों पर शासन के निर्देश अनुसार विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें और लचर व्यवस्था में सुधार लाएं। बैठक के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत (Satyanarayana Prajapat), एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह (Narendra Bahadur Singh), एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार सिंह (Gajendra Kumar Singh), नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप (Vikas Kashyap,), एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव (Atul Kumar Srivastava) मौजूद रहे।





