
~Tanu
इतना अच्छा बजट बार-बार देखने को नहीं मिलता, बिहार और आध्र को कुछ मिला है तो विपक्ष को इतना दर्द क्यों हो रहा है।
(शाह टाइम्स)। वित्त मंत्री(Finance Minister) निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला और संसद के मानसून सत्र के दौरान लगातार 7वां केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। जिस दौरान बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पर्सनल इनकम Tax को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया है। जिसके बाद से विपक्षी दलों की विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई हैं।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने क्या कहा
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का केंद्रीय बजट को लेकर कहना हैं कि , नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से डरा हुआ बजट है। आगे कहा कि इनका अपना विजन कुछ नहीं है, बोलने को तो बहुत कुछ बोला जाता है और अब देखना होगा कि ये अमल में कैसे लाएंगे।
https://shahtimesnews.com/know-what-was-announced-in-budget-2024-phone-charger-will-also-be-cheap/: बजट 2024 को लेकर पक्ष- विपक्ष की प्रतिक्रियाएं, कहा- 10 साल में आपने कितनी नौकरीयां दी हैं?
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने क्या कहा
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का केंद्रीय बजट को लेकर कहना हैं कि, अभी 4 करोड़ नौकरी की बात कर रहे हैं, लेकिन 10 साल में आपने कितनी नौकरीयां दी हैं? आपको बता दें कि नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं लेकिन उन्हें विशेष पैकेज भी नहीं दिया गया हैं। जितनी बंद पड़ी फैक्ट्रियां हैं, उसपर कुछ दीजिए, एयरपोर्ट पर दीजिए कुछ विशेष पैकेज, आगे कहा कि विशेष राज्य के लिए भीख मत मांगिए आप(JDU) मंत्रिमंडल से हट जाइए।
इतना अच्छा बजट बार-बार देखने को नहीं मिलता- किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का केंद्रीय बजट को लेकर कहना हैं कि, इतना अच्छा बजट बार-बार देखने को नहीं मिलता है। आगे कहा कि यह बजट ग्रोथ ओरिएंटेड बजट है। वहीं बिहार में बाढ़ की समस्या सालों से चलती आ रही है। तंज कसते हुए कहा कि बिहार और आध्र को कुछ मिला है तो विपक्ष को इतना दर्द क्यों हो रहा है।
जानिए बजट 2024 में क्या-क्या ऐलान किया गया, फोन-चार्जर भी सस्ते, मिलेगा रोज़गारhttps://shahtimesnews.com/know-what-was-announced-in-budget-2024-phone-charger-will-also-be-cheap/: बजट 2024 को लेकर पक्ष- विपक्ष की प्रतिक्रियाएं, कहा- 10 साल में आपने कितनी नौकरीयां दी हैं?