निर्दोषों को जेल से निशर्त छोड़ें नहीं तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन : चंद्रशेखर आजाद

नगीना लोकसभा के सांसद एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने जनसभा में प्रदेश सरकार एवं पुलिस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जैसी व्यवस्था आज पुलिस ने की है वैसी पहले करती तो बलौदाबाजार में घटना घटित नहीं होती। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए समान है।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ ,(Shah Times) । छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव पहुंचे नगीना लोकसभा के सांसद एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने  दशहरा मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया।

नगीना लोकसभा के सांसद एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने जनसभा में प्रदेश सरकार एवं पुलिस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जैसी व्यवस्था आज पुलिस ने की है वैसी पहले करती तो बलौदाबाजार में घटना घटित नहीं होती। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए समान है।

 बेगुनाहों को दोषी न बनाएं , निर्दोषों को जेल से निशर्त छोड़ें नहीं तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आज राज्यपाल से मुलाकात कर निर्दोषों को छोड़ने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। बलौदाबाजार घटना में शासन-प्रशासन अपनी कमजोरी छिपाने के लिए निर्दोषों पर कार्रवाई कर रही। घटना में पुलिस ने निर्दोषों को जमकर पीटा है, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना में जो जख्म मिले हैं उन्हे कभी नहीं भुलाया जा सकता।

नगीना लोकसभा के सांसद एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हम संविधान पर भरोसा रखने वाले हैं। हम लड़ाई नहीं करते , यदि करते तो इस पंडाल में कोई घुसने की हिम्मत नहीं करता। हमारी विनती है कि निर्दोषों को जेल से निशर्त छोड़ दिया जाए नहीं तो स्वयं चद्रशेखर आजाद, भीम आर्मी का एक-एक कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आंदोलन का प्रचार कर छत्तीसगढ़ में वृहद आंदोलन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here