
राजद नेता की संदिग्ध अवस्था में मौत, नेशनल हाईवे किया जाम
समस्तीपुर। बिहार (Bihar) में समस्तीपुर (Samastipur) जिले के मुसरीधरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलोथ (Harpur Eloth) गांव के पास युवा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व जिला पार्षद रंजीत राय (Ranjit Rai) की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के विरोध में उनके समर्थकों ने शुक्रवार को मुसरीधरारी चौक पर शव के साथ राष्ट्रीय उच्च्पथ संख्या 28 को जाम कर यातायात बाधित कर दिया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पाण्डेय (Sanjay Kumar Pandey) ने यहां बताया कि गुरुवार की रात जिले के हरपुर एलोथ गांव के पास राजद नेता रंजीत राय (Ranjit Rai) एवं उनके मित्र सुनील कुमार (Sunil Kumar) सड़क के किनारे बेहोशी हालत में पाये गए थे।
दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां चिकित्सकों ने रंजीत राय को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुनील कुमार का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
पाण्डेय ने बताया कि पुलिस राजद नेता रंजीत राय (Ranjit Rai) की मौत के कारणों की जांच कर रही है।