
राष्ट्रीय लोक दल आने वाले वक्त में इन 12 सीटों पर जयंत चौधरी की जनसभाएं भी कर सकती है।
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश (UP) में आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर तैयारियों का दौर जारी है। इंडिया एलायंस (INDIA Alliance) की मुंबई (Mumbai) बैठक होने वाली है। इस बैठक से पहले ही उत्तर प्रदेश (UP) की सियासी पार्टियों के बीच सीट बटवारा का मामला बढ़ता जा रहा है।
काबिले जिक्र है उत्तर प्रदेश (UP) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ही इंडिया एलायंस का हिस्सा है और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बारे में दावा किया जाता है। कि वह लोकसभा इलेक्शन 24 (Lok Sabha Elections) अकेले क़िस्मत आजमाएगी।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इंडिया एलायंस (INDIA Alliance) में उत्तर प्रदेश (UP) से दो दलों की मौजूदगी के बीच दावा है कि राष्ट्रीय लोक दल पश्चिम उत्तर प्रदेश (UP) में जातिगत समीकरणों के आधार पर आरएलडी 12 सीटों पर दावा जताएगा,हालांकि अभी तक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस इस मामले में खामोश है। वही राष्ट्रीय लोक दल भी अभी कुछ खुलकर नहीं बोल रही है।
अगर सियासी पंडितो की बात माने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) आगामी राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश चुनाव (MP Election) में कांग्रेस (Congress) की सहयोगी पार्टियों के साथ सीट बंटवारे की रणनीति के बुनियाद पर आगे के पत्ते खोलेंगे।
उत्तर प्रदेश (UP) की 80 लोकसभा सीटों में से 9 / 3 समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और एक कांग्रेस के पास है वही 111 विधायकों के दम पर गठबंधन खुद को सबसे आगे लेकर चल रहा है वही राष्ट्रीय लोक दल का मानना है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश उसका गण इस आधार पर वह 12 सीटें मथुरा कैराना, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुंदेल शहर, अलीगढ़, अमरोहा, फतेह सिकरी बागपत, हाथरस और बुलंदशहर पर दावा जता सकता है। राष्ट्रीय लोक दल आने वाले वक्त में इन 12 सीटों पर जयंत चौधरी की जनसभाएं भी कर सकती है।
सूत्रों से जानकारी है कि मुंबई में होने वाली बैठक में सीट बदवारे पर चर्चा ही हो लेकिन चुनाव के कुछ महीने पहले यानी दिसंबर में एक बैठक हो सकती है जिसमें इस पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है।