
Rld jayant chaudhary shah times
जयपुर में जयंत चौधरी करेंगे बैठक
अभी पार्टी विधायक सुभाष गर्ग हैं मंत्री
नई दिल्ली। रालोद ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि रालोद इन दोनों राज्यों में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ना चाहती है। जबकि सपा ने अभी तक गठबंधन में चुनाव लड़ने का कोई संकेत नहीं दिया है।
रालोद के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने विधानसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि इन दोनों राज्यों में हमने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पहले भी हमने इन राज्यों में चुनाव लड़ा है। इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। हम सीटों को लेकर जल्द बातचीत करेंगे। त्यागी ने बताया कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी जल्द ही जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मेलन करने जाएंगे। इससे पहले बीते चुनाव में भी कांग्रेस के साथ रालोद ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। तब पार्टी ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और एक सीट पर जीत दर्ज की थी। रालोद के टिकट पर राजस्थान के भरतपुर विधानसभा सीट पर सुभाष गर्ग ने जीत दर्ज की थी।
सुभाष गर्ग अभी वर्तमान में भरतपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। साथ ही राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री भी हैं। हालांकि बीते दिनों में रालोद और बीजेपी के बीच गठबंधन की चर्चा काफी तेज हुई है। लेकिन अब जयंत चौधरी ने खुद इन अटकलों का खंडन कर दिया है।